हाइवे पर मोबाइल कारोबारी को लूटा, firing करते हुए बदमाश फरार
हाइवे लुटेरों ने रविवार की रात खोराबार के भैंसहा के पास फोरलेन पर एक मोबाइल कारोबारी का बैग लूट लिया। मोबाइल कारोबारी ने अपने भाई के साथ बदमाशों का पीछा किया तो वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बैग में दुकान की चाबी और 2000 रुपये थे।
कुसम्ही बाजार निवासी मंगेश विश्वकर्मा की मोतीराम अड्डा चौराहे पर राज मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान है। मंगेश का छोटा भाई सूरज विश्वकर्मा भी मोबाइल का काम करता है। रविवार की शाम को वह भाई की दुकान पर मोबाइल देने पहुंचा था। रात में करीब नौ बजे दुकान बंद करके दोनों भाई अलग-अलग बाइक से घर लौट रहे थे।
किसी से बात करने के चक्कर में सूरज पीछे रह गया। आगे-आगे चल रहा मंगेश भैंसहा गांव के सामने अंडरपास के पास पहुंचा था कि तभी बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रुकने का इशारा किया। वह कुछ समझ पाता, इसके पहले पीछे बैठे युवक ने मंगेश की बाइक पर पैर से धक्का मार दिया। बेकाबू होकर मंगेश बाइक सहित गिर पड़ा। तमंचा सटाकर बदमाशों ने उसका बैग ले लिया। उसके बाइक की चाबी लेकर वापस मुड़ गए।
हिम्मत दिखाते हुए दोनों भाइयों ने किया पीछा
तभी कुछ ही देर में पीछे से सूरज भी आ गया। सड़क पर बाइक सवार को गिरे देखकर उसने ब्रेक लगा दिया। उसने देखा कि उसका भाई ही वहां पर डर से कांप रहा है। भाई के बताने पर हिम्मत दिखाते हुए सूरज ने चिल्लाते हुए बदमाशों का पीछा कर लिया। किसी बाइक के तेजी से पीछे आने की आहत पाकर बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए बाघागाड़ा की तरफ भाग गए।
मुकदमा मत दर्ज कराओ, जांच करके बदमाश पकड़ेंगे
करीब एक घंटे के बाद पीआरवी पहुंची तो थाने पर तहरीर देने की बात कहकर लौट गई। सोमवार की दोपहर खोराबार थाने के दरोगा जांच में पहुंचे। केस करने की बजाय पुलिस ने यह सलाह दी कि जांच करके बदमाशों को पकड़ लेंगे। यदि केस दर्ज करेंगे तो फायरिंग नहीं लिखेंगे।