Gorakhpur के DVNPG और इस ग्रुप से हुआ करार, जॉब के मिलेंगे मौके
दिग्विजयनाथ महाविद्यालय और अमेरिका के जेनसिस ग्रुप के मध्य सोमवार को अनुबंध हुआ। इसके तहत संस्था महाविद्यालय के छात्रों को स्किल ट्रेनिंग देगी। वह रोजगार के अवसर भी मुहैया कराएगी।
इस दौरान कॉलेज के महंत अवेद्यनाथ सभागार में मार्केट डि्क्रिरप्टिव टेक्नोलॉजी पर व्याख्यान आयोजित हुआ। इसमें अमेरिका के शिकागो स्थित जेनसिस एप के वाइस प्रेसीडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील श्रीवास्तव बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्लॉक चेन, बिग डेटा एनालिटिक्स से परिचित कराया।
उन्होंने छात्रों को काम में प्रवीणता लाने की सलाह दी। उन्होंने गुणवत्ता बढ़ाने, प्रोफेशनल बनने, अभ्यास द्वारा स्वयं सीखने की प्रवृत्ति होने और मल्टीपल सर्टिफिकेशन प्राप्त करने की शिक्षा दी। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर जेएस राजपुरोहित ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण करने के टिप्स दिए। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संचालन डॉ.राजशरण शाही ने किया।
एनसीसी छात्रों को दिए टिप्स एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पर एक कार्यक्रम में शिकागो से आए प्रो.सुशील श्रीवास्तव एनसीसी कैडेट्स को जॉब ओरिएंटेड स्टडी पर व्याख्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 28 वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं। अपनी कंपनी में 25 लोगों को गोरखपुर से रखा है। अमेरिकी सरकार के फंड पर गोरखपुर से पांच छात्रों को अमेरिका भी भेज रहा है। ऐसे अवसर के लिए छात्रों को खुद को तैयार रखना चाहिए।