corona का खौफ: चीन से बस्ती लौटे 11 लोग स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

corona का खौफ: चीन से बस्ती लौटे 11 लोग स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


बस्ती के 11 लोगों के हाल ही में चीन से वापस लौटने की सूचना से जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरोना के मद्देनजर केंद्र व प्रदेश सरकार ने जिले के स्वास्थ्य विभाग को मेल भेज कर इनके बारे में सूचना दी है। इनमें से दो शहर, जबकि एक भानपुर क्षेत्र का है। इन्हें परिवार से अलग रहने की सख्त हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग इन पर 15 दिन तक नजर रखेगा। अधिकारियों को सारी कार्रवाई गोपनीय रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।


स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार रविवार शाम सरकार की ओर से ई-मेल मिली कि चीन से लौटने वालों में से 11 लोग बस्ती जिले के रहने वाले हैं। इन लोगों का पासपोर्ट नंबर, मोहल्ला व नाम आदि की सूची भी दी गई है।


बताया जा रहा है कि शहर के चईयाबारी व बादशाह मैरेज हॉल के पीछे रहने वाले दो लोग जो मेडिकल उपकरणों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं, वे चीन गए थे। उनके लौटने की सूचना के बाद देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके घर पहुंची। परिवार के लोगों को थ्री लेयर मॉस्क आदि मुहैया कराए तथा चीन से लौटे लोगों को घर वालों से अलग रहने की हिदायत दी गई। हालांकि, उन लोगों का कहना था कि चीन के सर्वाधिक प्रभावित शहर से वे लोग लगभग नौ सौ किलोमीटर दूर दूसरे शहर में ठहरे हुए थे।