कड़ी सुरक्षा में अदा हुई जुमे की नमाज, अफसर करते रहे निगरानी
जुमेे की नमाज शुक्रवार को शांति और सद्भाव पूर्ण माहौल में अदा हुई। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद के आसपास एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा का कड़ा प्रबंध रहा। पुलिस-पीएसी और पैरामिलिट्री के जवान गश्त कर लोगों में सुरक्षा का एहसास कराते रहे। वहीं पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी पूरे माहौल पर अपनी नजर बनाए हुए थे। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कोतवाली क्षेत्र पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहा।
नागरिक संशोधन कानून के विरोध में 20 दिसम्बर को कोतवाली क्षेत्र के नखास में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद प्रशासन इस बार भी जुमा की नमाज को लेकर काफी सतर्क रहा। तीन जनवरी को लेकर खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी काफी चौकस रहे। जिले में धारा 144 लागू करने के साथ किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन, सभा करने पर रोक लगा दी गई थी। जुमा की नमाज के दौरान मस्जिद के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस-पीएसी और पैरामिलिट्री के जवान संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर लोगों में सुरक्षा का एहसास कराते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कोतवाली क्षेत्र पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहा। घंटाघर, रेती चौक, नखास, बक्शीपुर, घोषकम्पनी, तुर्कमानपुर, इलाहीबाग, जाफरा बाजार, आदि क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया था।
घंटाघर क्षेत्र में राजघाट इंस्पेक्टर राजेश पाण्डेय, बसंतपुर चौकी प्रभारी सूर्यकांत पंडित ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी। वहीं रेती चौक पर गगहा इंस्पेक्टर जगतनारायण सिंह, नखास चौक पर चौकी प्रभारी अवधेश मिश्रा, घोषकम्पनी पर कैंट इंस्पेक्टर रवि कुमार राय, तुर्कमानपुर क्षेत्र में पाण्डेयहाता चौकी प्रभारी चंदन सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मुस्तैद रहे।
जुमे की नमाज को लेकर निश्चिन्त दिखे अधिकारी
खुफियां एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए भले ही सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया गया था लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरी स्थिति को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत दिखे। परिणाम स्वरूप जिले के आला अधिकारी दफ्तर में बैठ कर काम निपटाते रहे।
डीएम और एसएसपी अपने-अपने दफ्तर में बैठ कर लोगों की फरियाद सुनने के साथ अन्य काम निपटाने के साथ मातहतों से मोबाइल पर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ, एडीएम सिटी, एसडीएम सदर प्रथमेश कुमार, तहसीलदार कोतवाली में बैठ कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे। वहीं सीओ कोतवाली वीपी सिंह तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग, जाफरा बाजार आदि क्षेत्रों में सक्रिय रहे।
गोरखनाथ क्षेत्र में भी मुस्तैद रही पुलिस
गोरखनाथ क्षेत्र में भी पुलिस की मौजूदगी में जुमा की नमाज मस्जिदों में शांति प्रिय ढंग से अदा की गई। गोरखनाथ क्षेत्र के चक्सा हुसैन स्थित नूरी मास्जिद, अकबरी मस्जिद, खपड़े वाली मस्जिद, जमुनहिया बाग स्थित शीशे वाली मास्जिद, जाहिदा बाग की जामा मस्जिद व पुराने गोरखनाथ में थाने के बगल वाली बड़ी मस्जिद के आसपास सुरक्षा का कड़ा प्रबंध रहा। सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह, गोरखनाथ इंस्पेक्टर चन्द्रभान सिंह, एसएसआई राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे।
जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सद्भाव के साथ सम्पन्न हुई। इस दौरान अराजकतत्व किसी प्रकार की दुर्व्यवस्था न करने पाए इसको लेकर एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था।