गोरखपुर महोत्सव कृषि विभाग के लगेंगे 34 स्टॉल

गोरखपुर महोत्सव कृषि विभाग के लगेंगे 34 स्टॉल











गोरखपुर महोत्सव 2020 के अंतर्गत कृषि विभाग उससे संबंधित विभाग स्टॉल लगाएंगे। संयुक्त कृषि निदेशक डॉ ओमबीर सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख कर प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने की जल्द से जल्द तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। गोरखपुर महोत्सव 10 से 13 जनवरी तक आयोजित होगा।


उन्होंने निर्देश दिया  है कि 100 फीट लम्बाई और 100 फीट चौड़ी में यू आकार बना कर प्रदर्शनी स्थल तय होगा। कृषि प्रदर्शनी का मुख्यद्वार बना कर यू आकार में स्टाल लगाए जाएंगे। प्रदर्शनी में उद्यान विभाग, कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय, फार मशीनगरी बैंक, भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय, मृदा परीक्षण अधिकारी कार्यालय, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, कृभको, इफको, गन्ना अधिकारी कार्यालय समेत अन्य संबंधित विभाग अपनी उपलब्धियां, योजनाएं प्रदर्शित करेंगे। 














  •  

  •  

  •  

  •