एक साल से फरार चल रहे पशु तस्कर को पुलिस ने दबोचा

एक साल से फरार चल रहे पशु तस्कर को पुलिस ने दबोचा











कुशीनगर की हनुमानगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को जरलहिया के समीप एक वर्ष से फरार चल रहे एक पशु तस्कर को दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से कट्टा व कारतूस भी बरामद हुआ। उसके उपर कुशीनगर सहित महराजगंज जिले के कई थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।


हनुमानगंज एसओ जयप्रकाश पाठक पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक साल से फरार चल रहा एक पशु तस्कर जरलहिया के समीप एक बागीचे में अपने अन्य साथियों का इंतजार कर रहा है। इस पर पुलिस टीम अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर पैदल मौके पर पहुंच गयी और घेराबंदी कर पशु तस्कर को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से कट्टा और कारतूस बरामद किया। 


पकड़े गये पशु तस्कर कि पहचान खड्डा थाना क्षेत्र के डोमनपट्टी गांव निवासी फिरोज के तौर पर की गयी, जो एक वर्ष से फरार चल रहा था। इस संबंध में एसओ जेपी पाठक ने कहा कि पकड़े गये पशु तस्कर के खिलाफ महराजगंज जिले के घुघली, कोठीभार, निचलौल एवं कुशीनगर जिले में हनुमानगंज व खड्डा थानों में दर्जन भर मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं, जिसमें वह फरार चल रहा था।














  •  

  •  

  •  

  •